छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

शिवराज सरकार की प्राथमिकता है विकास – ज्ञानचंद सनोडिया, 13 सड़कों के डामरीकरण व सुदृढ़ीकरण पर सरकार का माना आभार

  सिवनी 31 मई 2023

 सिवनी यशो: – सिवनी नगरीय क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है और इसके विकास लिये हम सभी के सामूहिक प्रयास निरंतर हो रहे है क्षेत्रीय सांसद डाँ.ढालसिंह बिसेन एवं क्षेत्रीय विधायक दिनेश राय मुनमु के साथ ही जिला भाजपा संगठन के द्वारा पूरी जिम्मेदारी के साथ नगर विकास के कार्यो के सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है और उसी का परिणाम है कि नगर में विकास कार्य तेजी से चल रहे है आगामी समय में सिवनी नगर का कायाकल्प कर जनता को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना हमारा उद्देश्य है । उक्ताश्य के बात सिवनी नगर पालिका में भाजपा पार्षद दल के नेता ज्ञानचंद सनोडिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही ।
श्री सनोडिया ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारे है जिनका मूल उद्देश्य देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर जनता को बेहतर सुविधाएँ देकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरना है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चातुर्दिक विकास हो रहा है सिवनी नगर में भी विकास कार्र्य पूरी क्षमता के साथ किये जायेंगे । नगर की प्रमुख 13 सड़कों के डामरीकरण व सुदृढ़ीकरर्ण का शुभारंभ सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन जी के द्वारा गत मंगलवार को किया गया। इन सड़को के निर्माण के साथ ही वर्षा पूर्व नाले नालियों एवं जल भराव वाले क्षेत्रों की सफाई एवं दुरूस्तीकरण का कार्य प्रारंभ है । इन सड़को के निर्माण से आमजनता को बड़ी राहत प्राप्त होगी । पार्षद दल के नेता ने नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से कहा है कि सभी कार्यो की गुणवत्ता एवं उपयोगिता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिये कार्यो की पूरी निगरानी की जाये शासन की राशि का उपयोग निर्धारित मापदंड के अनुरूप किया जाये संबंधित एजेंसी कोई लापरवाही न बरते इसके लिये गंंभीरता से निगरानी की जाये ।
पार्षद दल के नेता श्री सनोडिया सहित भाजपा पार्षद श्री राजेश राजू यादव, विजय मिश्रा गोलू पंडित, रविशंकर भांगरे, श्रीमती अनुसुईया पटवा, संजय भलावी, श्रीमती मालती पांडे, सुश्री साक्षी डागोरिया, श्रीमती गोविंदी बाई, श्रीमती रामप्यारी बरमैया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे एवं सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन को नगर में 13 सड़को के डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिये शासन से प्राप्त हुई करोड़ो की धन राशि के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!