मध्यप्रदेश

एकल अभियान का दक्षता वर्ग छिंदवाड़ा में प्रारंभ – सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

नवनीत कर्मा और डॉ. के.के. चतुर्वेदी ने संगठनात्मक मार्गदर्शन दिया

Chhindwara 07 October 2025

छिंदवाड़ा यशो:- पंजाब भवन में एकल अभियान का क्षमता वर्ग आरंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख नवनीत कर्मा ने एकल अभियान का क्षमता वर्ग की संकल्पना और पंचमुखी शिक्षा पर प्रकाश डाला।

सतपुड़ा भाग अध्यक्ष डॉ. के.के. चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का संदेश दिया। एकल अभियान का दक्षता वर्ग का संचालन सात दिनों तक किया जाएगा।

कार्यक्रम में भाग उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र बघेल, प्राथमिक शिक्षा प्रभारी राकेश नागफासे, अंचल अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, सचिव प्रशांत नंदनवार, हरिकथा संरक्षक शशि प्रभा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रितेश पांडे, प्रभाग प्रशिक्षण प्रमुख धनीराम कवड़े, संभाग प्रमुख स्वप्निल दुबे, भाग अभियान प्रमुख राजकुमार बट्टी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह वर्ग 6 से 12 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें सतपुड़ा भाग के पांच जिलों के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।

https://www.vskmumbai.org/ekal-abhiyan-a-peoples-movement/

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!