छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशव्यापारसिवनीहेल्थ

61 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब जेसीबी चलाकर की नष्ट

सिवनी 24 जून 2023
सिवनी यशो:- मुख्यालय से सिवनी-मंडला मार्ग पर स्थित विदेशी मदिरा भण्डारागार में 61 लाख रूपये की विदेशी मदिरा नष्ट की गयी । जानकारी के अनुसार आबकारी नीति के अनुसार विदेशी मदिरा भंडारगृह में विभिन्न कंपनियों की शराब होती है जिनकी तिथि निर्धारित होती है निर्धारित अवधि में शराब की बिक्री न होने पर आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिती में उक्त विदेशी मदिरा को नष्ट कर दिया जाता है ।
इसी नीति के तहत शनिवार को आबकारी विभाग के आदेश पर 61 लाख रुपए से अधिक की कीमती अंग्रेजी शराब की बोतलों पर जेसीबी मशीनें चलाकर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा केन में भरी बीयर पर पहले जेसीबी चलाई, फिर गड्ढा खोदकर मिट्टी में मिला दिया गया।
कार्रवाई करते हुए स्प्रिट (शराब) की 2170 पेटियां एवं बीयर की 4042 पेटियां, कुल 6212 पेेटियां जिसकी अनुमानित मूल्य 6104113 रुपए है, का नष्टीकरण समिति ने कराया है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त ग्वालियर के आदेश पर हुई है। इस दौरान गैरजरूरी संग्रहित, अविक्रित एवं अमानक विदेशी मदिरा का नष्टीकरण समिति की उपस्थिति में कराया गया है।
समिति में जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन, सिवनी तहसीलदार रविन्द्र पारधी, विदेशी मदिरा भण्डारागार प्रभारी प्रमोद कुमार धुर्वे, सिवनी वृत के आबकारी उपनिरीक्षक रविन्द्र लिल्हारे की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
जानकारी के लिये बता दे कि शराब नीति के अनुसार अंग्रेजी शराब की वैधता के अनुसार उन्हें विक्रय के लिये भंडारगृह में रखा जाता है और निर्धारित तिथि के पश्चात उसे नष्ट कर दिया जाता है । शराब कंपनियों को खाली बोतल लेजाने का अधिकार होता है परंतु कंपनियाँ खाली बोतल के वापिस ले जाने की झंझट में कम ही पड़ती है क्योकि यह उनके लिये खर्चीला सौदा होता है इसलिये सीधे बोतलों को ही जेसीबी से कुचलवाया जाता है और जमीन में गढ़्ढा खोदाकर गाड़ दिया जाता है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!