छिंदवाड़ामध्यप्रदेश
समयमान आदेश पाते ही खिल उठे चेहरे, महापौर ने आदेश पत्र वितरित किये
Chhindwara 21 April 2025
छिंदवाड़ा यशो:- नगर निगम छिंदवाड़ा में सोमवार का दिन कर्मचारियों के लिए विशेष सौगात लेकर आया। नगर निगम महापौर विक्रम अहके के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने नगर निगम के कार्यरत 17 वरिष्ठ कर्मचारियों के समयमान के आदेश जारी किए। इन आदेशों का वितरण सोमवार को महापौर विक्रम अहके द्वारा किया गया।
आदेश पाते ही वरिष्ठ कर्मचारियों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे। इसके साथ ही एक अन्य को अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश भी महापौर द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कमलेश निरगुडकर , कार्यालय अधीक्षक मोहन नागदेव , स्थापना शाखा से राजेन्द्र सोनी, संतोष सोलंकी एवं मुकेश व्दिवेदी शामिल रहे।



