छिंदवाड़ामध्यप्रदेशराजनीति

शहर में भीषण जल संकट :7 दिनों में आ रहें नल

पानी को लेकर भाजपा परिषद उदासीनता है, आंदोलन की चेतावनी 

Chhindwara 18 April 2025
छिंदवाड़ा यशो:- विधानसभा क्षेत्र परासिया नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा भाजपा परिषद की नाकामी लापरवाही के कारण शहर में अभी से भीषण जल संकट आ गया है जबकि अभी तो गर्मी की शुरुआत है और 2माह काटना बाकी है उन्होंने कहा कि अभी से शहर में नल 7 दिनों में आने लगे हैं पानी को लेकर भाजपा परिषद उदासीनता है एवं इस और कोई कार्य योजना नहीं बनाई है ।  नेता प्रतिपक्ष का आरोप है करोड़ो रूपये खर्च करने बाद भी नगर बूंद बूंद पानी के लिये तरस रहा है । 
नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि नगर पालिका क्षेत्र की जनता को खदान का बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है । वहीं एक घंटे की सप्लाई को आधा घंटा कर दिया है । पाइप लाइन जगह जगह से टूटी पड़ी है, पानी की व्यर्थ की बर्बादी हो रही है । 
टैक्स 40 रूपये से 100 रूपये प्रतिमाह कर दिया है वहीं सात दिन में एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही है । पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी । 

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!