कपिल चंदेल ने NLU दिल्ली से बीए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री हासिल की
दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट की जज बी.वी. नागरत्ना रहीं मुख्य अतिथि

Seoni, 07 September 2025
सिवनी यशो:- जिला पंचायत सिवनी के पूर्व अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र सिवनी के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह चंदेल के पुत्र कपिल चंदेल ने देश की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली से बीए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री हासिल की।
दीक्षांत समारोह का गरिमामय आयोजन
6 सितम्बर को NLU दिल्ली के ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती बी.वी. नागरत्ना मुख्य अतिथि रहीं। वहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं NLU दिल्ली के कुलाधिपति डी.के. उपाध्याय के कर-कमलों से कपिल चंदेल को डिग्री प्रदान की गई।

अभिभावक रहे साक्षी
इस अवसर पर कपिल चंदेल के पिता मोहन सिंह चंदेल एवं माता श्रीमती आशा चंदेल (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) भी समारोह में मौजूद रहे। उन्होंने अपने पुत्र की इस उपलब्धि को गौरव का क्षण बताया।
बधाइयों का तांता
कपिल चंदेल की इस सफलता पर परिवार, मित्रगण और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि जिले के लिए भी गौरव का विषय मानी जा रही है।