छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनीहेल्थ

ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति शिखर परिसर में श्रावण मास के शुभ अवसर पर चल रही अखंड योग साधना

सिवनी यशो:- यूं तो हिंदू धर्म ग्रंथों में सभी महीनों का अपना महत्व है, लेकिन पूरा-का-पूरा श्रावण मास भगवान शिव के उपासकों के लिए, अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखता है, और उसमें भी अगर पुरुषोत्तम मास (अधिमास) मिले तो क्या कहने । पूरे 2 महीने शिवभक्तों को भक्ति-पूजा में मग्न रहने का अवसर प्राप्त हो जाता है।
सौभाग्य की बात है कि श्रावण मास की पावन बेला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के भैरोगंज लोनिया रोड स्थित सेवा केंद्र शांति- शिखर में 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी भक्त गणों के दर्शनार्थ रखी गई है, जिनके मध्य सुबह 6:00 से रात्रि 8:30 तक बैठकर संस्थान से जुड़े हुए भाई-बहन एवं अन्य भक्तगण भी साधना करते हुए पावन पुरुषोत्तम मास में अपना प्रालब्ध बना रहे हैं ।
साधक भाई-बहन अपना अनुभव सुनाते हुए कहते हैं कि 12 ज्योतिर्लिंगों के बीच में साधना करते हुए”हमें ऐसा लगता है की भगवान शिव का प्रकाश हम पर बरस रहा है और हमें सुख शांति का अनुभव होता है, हम अंदर से बहुत शक्तिशाली बन गए हैं इसीलिए हम अपना कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर आध्यात्मिक लाभ हेतु साधना कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं।”
ब्रह्माकुमारी संस्थान की जिला प्रभारी संचालिका आदरणीय योगशक्ति ब्रम्हाकुमारी ज्योति दीदी ने सभी सिवनी शहर वासियों से अपील की है की योग साधना कार्यक्रम में शामिल होकर आशुतोष *दुखहर्ता-सुखकर्ता* भगवान शिव से वरदान प्राप्त कर जीवन को भरपूर करें।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!