
सिवनी यशो:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विगत 19 जुलाई को सिवनी आगमन एवं विकास पर्व अंतर्गत आयोजित हुई ‘जन दर्शन यात्रा’ के दौरान जिले के विकासखण्ड बरघाट के ग्राम जनमखारी के ग्रामीणों द्वारा ‘जल कलश’ सौंपी गई।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सुरेश चंद्र नाग ने बताया गया कि ‘जल जीवन मिशन’ योजना अंतर्गत विकासखण्ड बरघाट के ग्राम जनमखारी में शतप्रतिशत कार्यों को पूर्ण करते हुए ”हर घर जल” घोषित किया गया। जिसके तहत प्रत्येक घर को पर्याप्त एवं शुध्द पेयजल नल के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण अत्यंत प्रफुल्लित हैं तथा उनकी जल संबंधी समस्या का स्थाई निदान हो गया है। ग्रामीणों द्वारा खुशहाली को व्यक्त करने तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री नाग के मार्गदर्शन में आईएसए टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र मिश्रा एवं विकासखण्ड बरघाट के ग्राम जनमखारी की सरपंच श्रीमति निधि मरावी के द्वारा तैयार किया गया ‘जल कलश’ जन दर्शन यात्रा के दौरान कुमारी मिष्टी अवधिया के द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को सौंपा गया। वहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बालिका के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर हर्ष व्यक्त किया गया।