छिंदवाड़ामध्यप्रदेशसिवनी

पेयजल समस्या का समाधान: माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध के लिए छोड़ा गया पानी

भीमगढ़ बांध का जलस्तर बढऩे से जलापूर्ति होगी सुगम

Seoni 19 April 2025
सिवनी यशो:- शनिवार 19 अप्रैल को पेंच व्यपवर्तन परियोजना माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध के लिए नहर द्वारा पानी छोड़ा गया हैं। इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू एवं विधायक सिवनी दिनेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय हैं कि पानी के भीमगढ़ बांध तक पहुँचने से जलस्तर से बढ़ोतरी होने पर भीमगढ़ बांध से संचालित हो रही नगरीय क्षेत्र सिवनी एवं अन्य समूह नलजल योजना का क्रियान्वयन सुगमता से हो सकेगा। इस दौरान नहर से सिंचाई एवं अन्य प्रयोजन के लिये पानी लेना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया। 
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि सिवनी नगर सहित समूह नलजल योजना से संचालित पेयजल सप्लाई योजनाएं भीमगढ़ बांध में जलस्तर नीचे चले जाने से बांधित हो गयी थी । नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल सप्लाई व्यवस्था लडख़ड़ाने से जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गयी थी वहीं आमजनता में उत्पन्न परिस्थिती से आक्रोश मिश्रित चिंताएँ थी । उत्पन्न पेयजल संकट को लेकर आरोप प्रत्यारोप और जिम्मेदारी निर्धारित करने पर जोर दिया जा रहा था । 
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं जिला कलेक्टर सूखे पड़े भीमगढ़ बांध पहुँचकर स्थिती का जायजा ले रहे थे और पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिये टेंकरों के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था दी गयी परंतु यह व्यवस्था अधिक दिनों तक चलाना संभव नहीं है । इस बात को समझते हुये सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव एवं जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से चर्चा की और यह सुनिश्चित किया कि इस ग्रीष्मकाल में जल आपूर्ति के लिये माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध में पानी छोड़ा जायेगा । 
शनिवार को माचागोरा बांध से भीमगढ़ डेम के लिये पानी छोड़ दिया गया है । यह पानी भीमगढ़ डेम तक पहुँचने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा । छोडे गये पानी को बीच में किसान सिंचाई के न लें इस प्रकार की सूचना जिला कलेक्टर द्वारा जारी की गयी है और सिंचाई विभाग तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी इस पर निगरानी भी रखेंगे । माचागोरा डेम से पानी छोड़े जाने की जानकारी मिलने से आमजनता ने राहत की सांस ली है । 

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!