धर्ममध्यप्रदेशसिवनी

विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों का शुभारंभ, हवन-पूजन के साथ 99 मंडलों व 16 बस्तियों के लिए अक्षत कलश वितरण

वृंदावन के संत कथावाचक श्री कन्हैया जी महाराज के करकमलों से हुआ शुभारंभ

Seoni 06 January 2026

सिवनी यशो:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में आयोजित
किए जा रहे हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला के अंतर्गत सिवनी जिले में प्रस्तावित
विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों का
विधिवत शुभारंभ हवन-पूजन एवं अक्षत कलश वितरण के साथ संपन्न हुआ।

सिवनी में विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारी, हवन-पूजन के साथ अक्षत कलश वितरण
हवन-पूजन के साथ विशाल हिंदू सम्मेलन हेतु 99 मंडलों व 16 बस्तियों के लिए अक्षत कलश वितरण

यह पावन आयोजन वृंदावन से पधारे संत कथावाचक
श्री कन्हैया जी महाराज के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सिवनी जिले के 99 मंडलों एवं 16 बस्तियों के लिए
पूजित अक्षत कलश वितरित किए गए।

गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं की भव्य सहभागिता

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से
बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक
गाजे-बाजे के साथ पहुंचे और
श्रद्धा भाव से अक्षत कलश प्राप्त किए।
आयोजन स्थल पर भक्ति, उत्साह और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।

15 से 30 जनवरी तक होंगे हिंदू सम्मेलन

आयोजकों ने जानकारी दी कि 15 जनवरी से 30 जनवरी तक
सिवनी जिले में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा—

घर-घर आमंत्रण का माध्यम बनेंगे पूजित अक्षत

सिवनी में विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारी, हवन-पूजन के साथ अक्षत कलश वितरण
हवन-पूजन के साथ विशाल हिंदू सम्मेलन हेतु 99 मंडलों व 16 बस्तियों के लिए अक्षत कलश वितरण

प्रत्येक बस्ती एवं मंडल में पूजित अक्षत कलशों के माध्यम से
घर-घर आमंत्रण दिया जाएगा।
कार्यकर्ता श्रद्धा भाव से यह अक्षत समाज के प्रत्येक परिवार तक पहुंचाएंगे,
जिससे अधिक से अधिक नागरिक इन सम्मेलनों से जुड़ सकें।

संस्कृति, चुनौतियां और समाधान होंगे मुख्य विषय

  • हिंदू समाज की गौरवमयी संस्कृति का चित्रण
  • हिंदू धर्म एवं समाज के समक्ष वर्तमान चुनौतियां
  • उनके समाधान एवं मार्गदर्शन
सिवनी में विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारी, हवन-पूजन के साथ अक्षत कलश वितरण
हवन-पूजन के साथ विशाल हिंदू सम्मेलन हेतु 99 मंडलों व 16 बस्तियों के लिए अक्षत कलश वितरण

आयोजकों ने बताया कि सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए
व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
जिलेभर में सामाजिक समरसता,

सांस्कृतिक चेतना और

सहभागिता का वातावरण निर्मित हो रहा है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!